पहले गुमटी पर सब्जी बेचते थे,आज रीटेल आउटलेट चलाते हैं
राजनांदगांव, मनजीत सलूजा जब अपने खेतों में उगाई सब्जी बेचने राजनांदगांव जाते थे तो उन्हें बड़ी निराशा होती थी कि बिचौलिये उनके लाभ का बड़ा हिस्सा लील जाते हैं। इस पीड़ा के चलते उन्होंने राजनांदगांव में गुमटी लगाकर सीधे अपने खेत में उगाई सब्जियों का विक्रय आरंभ कर दिया। वे सीमित घंटों के लिए बाजार […]