व्यापारी की पिटाई से सदर में आक्रोश,बाजार बंद कर व्यापारी सड़क पर उतरे,3 निलंबित
जबलपुर,सदर चौपाटी के पास एक शोरूम संचालक और उनके परिजनों को पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटे जाने के विवाद को लेकर रविवार की सुबह व्यापाारी सड़क पर उतर आये। व्यापारियों के साथ कांग्रेस और भाजपा के नेता भी मैदान में आ गये और सदर बंद कर दिया। व्यापारी एसपी को मौके पर बुलाने की मांग […]