शुक्रवार से साँची घी की कीमत होगी 475 रूपये

भोपाल, एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन द्वारा प्रदेश में साँची घी के विक्रय की नई दर 22 दिसम्बर से लागू की गई है। अब साँची घी का मूल्य प्रति किलो 475 रुपये निर्धारित किया गया है। यह दर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत बुन्देलखण्ड दुग्ध संघ के कार्यक्षेत्र में भी लागू होगी।