अब बस यादें… श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन,अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़,राजकीय सम्मान के साथ विदाई
मुंबई,बॉलिवुड की ‘रूप की रानी’ श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में आखिरी विदाई देने भारी भीड़ उमड़ी,उन्हें अंतिम यात्रा के लिए फूलों से सजे ट्रक में ले जाया गया,जिसमें वह सुर्ख लाल रंग की साड़ी में चिर निद्रा में सोइ हुई थी.2013 में पद्मश्री से नवाजी गई श्रीदेवी की पार्थिव देह को तिरंगे में लपेटा गया […]