बॉलीवुड के बादशाह खान का कहना है भविष्य में सिनेमा बनाने के तरीके बदलेंगे
मुंबई,बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि डिजिटाइजेशन और अधिक डेटा भविष्य में सिनेमा बनाने के तरीकों को प्रभावित करेगा। दिल्ली में आयोजित ईटी ग्लोबल बिजनस समिट में उन्होंने कहा, ‘भविष्य में कॉन्टेंट में मौलिक परिवर्तन आएगा। फिल्में बिना इंटरवल की और छोटी होंगी, साथ ही फिल्म की कहानियां फिजिकल जिऑग्रफी के बजाय सोशल […]