देश की ‘वंडर गर्ल’ मेरीकॉम ने कहा फिटनेस है मेरी जीत का मंत्र

नईदिल्ली,बॉक्सिंग ‘वंडर गर्ल’ एमसी मेरीकॉम ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम एक बार फिर लहराया है। एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेरीकॉम का यह पांचवा गोल्ड है। उन्होंने उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मि को फाइनल में 5-0 से हराया। उन्होंने 48 किलो लाइट फ्लाइवेट वर्ग के फाइनल में नॉर्थ कोरिया […]