कार्नरस्टोन ने हॉकी खिलाड़ी रूपिंदर से करार किया

नईदिल्ली,भारतीय हॉकी टीम के ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह के साथ जानीमानी प्रतिभा प्रतिनिधित्व एजेंसी कार्नरस्टोन ने करार किया है। वह हॉकी से जुड़े पहले खिलाड़ी है जिससे कंपनी ने करार किया है। इस करार के तहत पंजाब के फरीदकोट से आने वाले इस हॉकी खिलाड़ी के विज्ञापन, व्यावसायिक गतिविधियों और विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूदगी […]