लोकायुक्त की टीम ने सेल टेक्स के बाबू और गढ़ा जोन के नोटिस सर्वर को रिश्वत लेते पकड़ा
जबलपुर, लोकायुक्त पुलिस ने नये साल के दूसरे दिन दो रिश्वतखोरों को अपना शिकार बनाया। एक टीम ने सेल टेक्स विभाग के बाबू को २ हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया तो दूसरी टीम ने गढ़ा जाने क्रमांक-१ के नोटिस सर्वर को भी १५०० रुपयों की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस […]