कांग्रेस के दो दिवसीय महाधिवेशन का आगाज,राहुल ने कहा कांग्रेस ही दिखा सकती है देश को रास्ता
नई दिल्ली,कांग्रेस के महाधिवेशन की औपचारिक शुरुआत हो गई है। इसमें कांग्रेस अगले पांच साल की अपनी दिशा तय करेगी। इसमें आर्थिक और विदेशी मामलों सहित चार प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। कांग्रेस का यह महाधिवेशन इसलिए भी खास है कि यह आठ साल बाद हो रहा है। महाधिवेशन को बतौर अध्यक्ष पहली बार संबोधित करते […]