मध्याह्न भोजन योजना में नियमों की अनदेखी हो रही,बिना चखे ही बांटा जा रहा भोजन

अशोकनगर,सरकारी स्कूृलों में मध्याह्न भोजन वितरण में शिक्षा एवं पंचायत विकास विभाग के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है और अधिकांश स्कूलों में बिना चखे ही मध्याह्न भोजन बांटा जा रहा है। जबकि पूर्व में कई बार दोपहर भोजन करने के बाद छात्रों के बीमार होने के कारण अधिकारियों और शिक्षकों को भोजन चखने […]