बिजली कपंनी न बिकेंगी और न ही निजीकरण होगा
जबलपुर,प्रदेश के ऊर्जा सचिव आईपीसी केसरी ने कहा कि किसी भी पॉवर कंपनी का न तो निजीकरण होगा और न ही प्रायवेट सेक्टर को बेची जाएगी। केसरी शक्ति भवन मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ म.प्र. पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक संजय शुक्ला, जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध […]