बांध की वजह से डूबा गांव,किसानों ने ठंड में कलेक्टर ऑफिस में गुजारी रात

छिंदवाड़ा,मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 200 से ज्यादा किसानों ने कलेक्टर ऑफिस में रात बिताई। ठंड में किसानों परिवारों की महिलाएं और बच्चे खुले में सोते हुए नजर आए। ये किसान माचागोरा बांध के विस्थापित इलाकों में सुविधाओं की मांग कर रहे है। विस्थापित गांव में न तो सड़क है और न ही कोई दूसरी […]