प्रीती के परिजनो का पुलिस पर धमकाने का आरोप, दर्ज नहीं कराये बयान ,वीडियोग्राफ़ी पर अड़े, सिंधिया से मदद की गुहार
रायसेन, पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह की बहू सुसाइड मामले में प्रीती के माता, पिता, भाई और दूसरे रिश्तेदार पुलिस में अपने बयान दर्ज कराने गुरुवार उदयपुरा सर्किट हाउस नहीं पहुंचे। जबकि बयान लेने के लिए रायसेन एएसपी किरणलता केरकटा, एसडीओपी बरेली राजाराम साहू और दूसरे पुलिस अधिकारी सर्किट हाउस उनके आने से पहले ही मौजूद […]