आपरेशन किया तो पेट से निकला स्टील का गिलास

सतना, मध्यप्रदेश के सतना के एक 55 वर्षीय मरीज के पेट से स्टील का गिलास निकलने के बाद डाक्टरों के साथ-साथ परिजन भी हैरान हैं। सतना के सार्थक अस्पताल में अपने चेकअप के दौरान एक मरीज ने पेट दर्द और डायरिया की शिकायत की तो उपचार करने वाले चिकित्सक ने उसे एक्स-रे कराने को कहा। […]