जेल में बेचैनी में कटी पूर्व विधायक की रात, सुबह किया योग

अलीगढ़,सपा के पूर्व विधायक ठा. राकेश सिंह के लिए पिछली रात बेचैनी भरी रही। एशोआराम की जिंदगी से दूर जेल में रात बिताना आसान नहीं रहा। न ठीक से नींद आई और न भरपेट खाना खाया। सुबह जल्दी जागकर योग से उन्होंने खुद को संभालने की कोशिश जरूर की। विदेशी पिस्टल खरीदने के मामले में […]