पीपुल्स ग्रुप पर सीबीआई ने दी दबिश, नहीं मिले चेयर मैन और डायरेक्टर

भोपाल, व्यापमं महाघोटाले के पीएमपी 2012 फर्जीवाडे में आरोपी पीपुल्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश विजयवर्गीय और डायरेक्टर अम्बरीश शर्मा की तलाश में शक्रवार को सीबीआई की टीम ने पीपुल्स ग्रुप के ठिकाने पर दबिश दी, लेकिन कार्यवाही के बाद टीम को यहां से खाली हाथ लौटना पडा, क्योंकि दोनों आरोपी यहां नहीं मिले। गौरतलब है कि […]