नौ जिले में खुलने थे कार्यालय,डाकघरों में पासपोर्ट दफ्तर साल भर बाद भी नहीं खुले
भोपाल,प्रदेश के डाकघरों में पासपोर्ट दफ्तर साल भर बाद भी नहीं खुल पाए है। प्रदेश के कुल नौ जिलों के डाकघरों में पासपोर्ट दफ्तर खुलना थे लेकिन साल भर बाद भी वह नहीं खुल पाए हैं। सूत्रों की माने तो इस संबंध में विदेश मंत्रालय तो अपना साजो-सामान लेकर तैयार है, लेकिन डाक विभाग व्यवस्थाएं […]