जिस अस्पताल में 37 साल सेवा दी उसी में लापरवाही से मौत हुई डिप्टी नर्सिंग सुप्रिंटेंडेंट की
भिलाई,बीएसपी के पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 में 37 साल सेवा देने के बाद मई 2016 में सेवानिवृत्त हुईं डिप्टी नर्सिंग सुप्रिंटेंडेंट केपी नफीसा कादर अपने ही अस्पताल में लापरवाही और उपेक्षा का शिकार होकर असमय मौत के मुंह में चली गई। अस्पताल की भर्राशाही का आलम यह था कि मरीज की […]