पेपर टेस्ट से हो सकेगी दूषित पानी की पहचान

लंदन,दूषित पानी के कारण होने वाली बीमारियों से पूरी दुनिया प्रभावित है। अब गंदे पानी की पहचान पेपर टेस्ट से हो सकेगी। यह लिटमस पेपर जैसा ही है। वैसे लिटमस का प्रयोग सामान्य तौर पर पानी में एसिड की मात्रा का पता लगाने के लिए किया जाता है। वैज्ञानिकों ने माइक्रोबियल फ्यूअल सेल (एमएफसी) युक्त […]