आदिवासियों ने एक-एक रूपया एकत्रित करके 6 दिन में बना दिये 20 लाख के तालाब सवा लाख रुपए में
बड़वानी,बड़वानी जिले के सेंधवा जनपद पंचायत के आदिवासी बाहुल्य ग्राम मेंदलियापानी के आदिवासियों ने एक-एक रुपया एकत्रित करके 125000 रुपए एकत्रित किए। जन सहयोग से 6 दिन के अंदर 20 लाख रुपए की कीमत वाले 4 तालाब बना डाले। सरकारी खर्च से यदि यह तालाब बनते तो कम से कम 20 लाख रूपये खर्च होते। […]