पांच दिनी तानसेन संगीत समारोह शुरू, कशालकर को मिला तानसेन अवार्ड
ग्वालियर,हरिकथा, मीलाद व शहनाई वादन के साथ समाधि स्थल पर तानसेन संगीत समारोह की शुरुआत हुई। ढोली बुआ महाराज की हरिकथा के बाद तानसेन और मोहम्मद गौस की समाधि पर चादरपेशी की। शाम को संगीत समारोह में पुणे के गायक पं. उल्हास कशालकर को तानसेन अलंकरण से सम्मानित किया गया। पंडित कशालकर को यह सम्मान […]