25 किमी दूर से हो रहा बालक छात्रावास का संचालन! छात्र खुद बनाते है नाश्ता और खाना ?
आठनेर,आठनेर तहसील के छात्रावासों के बुरे हाल है।शिकायतो के अम्बार के बाद भी कावला छात्रावास अधीक्षक पर ट्रायवल विभाग मेहरबान रहकर निकम्मेपन की हद को पार कर चुका है।बच्चो की शिकायतो से परेशान पालकों ने कलेक्टर को पोस्ट आफिस में रजिस्टर्ड शीकायत देकर बताया की कावला के छात्रावास का अधीक्षक सुधीर धुर्वे आठनेर में रहकर […]