ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे बोपन्ना-टिमिया
मेलबोर्न,भारत के रोहन बोपन्ना और हंगरी की टिमिया बाबोस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है। बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने दूसरे दौर में अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कुगोर की जोड़ी को हराया। बोपन्ना-बाबोस ने दूसरे दौर में वानिया-फ्रांको की जोड़ी को सीधे सेटों […]