इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप होगी अनिवार्य,करिक्युलम में भी होगा बदलाव

नई दिल्ली,इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स इस साल से किताबों के अलावा प्रयोग और फील्ड विजिट कर एक्सपीरिंयस हासिल करने में भी वक्त बिताएंगे। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने इनके लिए मॉडल करिक्युलम जारी किया है। इसमें इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि स्टूडेंट समाज की जरूरतों को समझें और प्रायोगिक […]