अमेरिकी सीनेट ने इमीग्रेशन बिल किया खारिज,7000 भारतीयों को झटका, प्रवासी योजना को मंजूरी नहीं
न्यू यॉर्क,अमेरिका में भारत समेत अन्य देशों के प्रवासी नागरिकों को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी सीनेट ने इमीग्रेशन बिल को खारिज कर दिया है। इसमें राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा समर्थित ड्रीमर्स विधेयक भी शामिल है जिसमें विदेशों से बचपन में बिना दस्तावेज अमेरिका आए युवा (ड्रीमर्स) भी शामिल हैं। इस बिल के खारिज होने से […]