फर्जी बीज घोटाले में उज्जैन के अधिकारियों, चपरासी सहित, संस्थाओं के खिलाफ लोकायुक्त ने दर्ज किया मामला
भोपाल,आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल में बीच प्रमाणीकरण संस्था, संभाग उज्जैन के अधिकारियों तथा 17 बीज उत्पादक संस्थाओं के द्वारा वर्ष् 2010 में फर्जी प्रमाणक बीज अर्जन एवं उत्पादन के संबंध में उनके विरुद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज् किया गया है। पुरे फर्जीवाडे् की जानकारी देते हुए अफसरों ने बताया कि वर्ष् 2010 में मेसर्स मन्शा बीज […]