भीषण अग्निकाण्ड में 64 घर जलकर राख दो जानवरों की मौत, लाखो की सम्पत्ति खाक
बाराबंकी,थाना सतरिख अन्तर्गत आज दोपहर आग की चपेट में पूरा गांव आ गया। जिसमें 64 घर जलकर राख हो गये। जबकि इस भीषण अग्निकाण्ड में दो जनवरों की जलकर मौत हो गयी। वहीं लाखो रुपये की गृहस्थी भी नष्ट हो गयी। अग्निकाण्ड की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर उपजिलाधिकारी सुशील प्रताप सिंह व अन्य राजस्वकर्मी […]