बरगी में होगा हनुवंतिया की तर्ज पर जल महोत्सव
जबलपुर,बरगी बांध के दायें तट पर स्थित ग्राम खमरिया में हनुवंतिया की तर्ज पर इसी वर्ष से जल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के आयुक्त-सह-प्रबंध संचालक हरिरंजन राव ने दी। श्री राव आज बरगी बांध के दायें तट पर बसे ग्राम खमरिया और बायें तट के किनारे बसे ग्राम […]