बाघिन दिखी अब करंजिया ब्लॉक से सटे 25 स्कूलों में 29 तक रहेगी छुट्टी
जबलपुर, पश्चिमी करंजिया वन परिक्षेत्र के पंडरी पानी गांव और उससे सटे इलाकों में पिछले एक हफ्ते से दिख रही बाघिन की वजह से आसपास के 25 स्कूलों में 29 नवंबर तक छुट्टी घोषित की गई है। किसान खेतों में जाने से डर रहे हैं, उधर,बाघिन ने भी एक मवेशी को अपना शिकार बनाया जिसके […]