भाई और शशिकला पर दीपा ने लगाया आरोप
चेन्नई,तमिलनाड़ु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत को लेकर उनकी भतीजी दीपा जयकुमार ने रविवार को अपने ही भाई और शशिकला पर आरोप लगा दिया है। दीपा ने पोएस गार्डन में घुसने की कोशिश की। इस दौरान दीपा ने अपने भाई दीपक पर जयललिता की मौत की साजिश रचने का आरोप लगाया। दीपा ने बताया […]