ऑस्ट्रेलियाई ओपन : नडाल, फर्नांडो, शारापोवा और कर्बर दूसरे दौर में पहुंचे, राओनिच बाहर
मेलबर्न,स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया है। घुटने की चोट से बाहर चल रहे नडाल ने डोमिनका गणराज्य के एस्टरेला बर्गोस को 94 मिनट में 6-1, 6-1, 6-1 से हराया। नडाल ने कहा, ‘‘मैं वापसी करके बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए महत्वपूर्ण […]