मालगाड़ी के इंजन में फंसा हाथी करीब आधा किमी घसीटता चला गया,मौत
रांची,झारखंड के खड़गपुर-टाटा रेलखंड में खेमासोली-सरडीहा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में एक हाथी के आ जाने से उसकी मौत हो गयी। हादसे के बाद मुंबई-खड़गपुर रेलखंड पर अपलाइन घंटों बाधित रही। जिसके कारण पुरुषोतम, उत्कल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेमासोली-सरडीह […]