सिडनी,भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन जैसे-जैसे बेहतर होता जा रहा है। विदेश लीग में भी उसे करार मिलने लगे हैं। इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा सहित कुछ और क्रिकेटरों की महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आगामी सत्र के लिए काफी मांग है। सिडनी सिक्सर्स की टीम शेफाली और बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव के साथ करार को अंतिम रूप दे सकती कयोंकि इस दौरान भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और पूनम यादव को भी डब्ल्यूबीबीएल में खेलने के प्रस्ताव मिल सकते हैं।
सिडनी सिक्सर्स की मैनेजर और पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान लिसा स्थालेकर ने कहा कि शेफली पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। उसे ऑस्ट्रेलिया के हालात पसंद भी हैं, हमने टी20 विश्व कप में ऐसा देखा है। प्रत्येक क्लब में कुछ जगह खाली होंगी और भारतीय खिलाड़ी इस भूमिका में अपनी जगह बना सकते हैं। मेरा मानना है कि करार को लेकर दौरे के समय उनसे संपर्क होगा। उनके ऑस्ट्रेलिया में होने से लाभ होगा की आसानी से करार को लेकर सभी बातें हो जाएंगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख एलिस्टेयर डॉबसन को उम्मीद है कि महामारी के बाद भी उन्हें विदेशी खिलाड़ियों की सेवाएं मिलती रहेंगी।