गावस्कर बोले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पांच शतक लगा सकते हैं रोहित

मुम्बई, महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इंग्लैंड के साथ 04 अगस्त से होने वाली टेस्ट सीरीज में 2019 विश्व कप कप की तरह ही पांच शतक लगा सकते हैं। रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाये थे। गावस्कर को उम्मीद है कि रोहित तब सफेद बॉल के सामने किये अपने प्रदर्शन को लाल गेंद के साथ भी दोहरा सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। गावस्कर ने कहा कि रोहित को टेस्ट क्रिकेट में पारी शुरु करने का अवसर मिला है और अगर वह 2019 विश्व कप के प्रदर्शन को आगामी टेस्ट सीरीज में भी दोहराते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। रोहित ने कहा, ‘ हमने देखा है कि दो साल पहले ही रोहित ने इंग्लैंड में पांच शतक लगाये थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने जो शतक बनाया, वह कठिन पिच और ठंडी परिस्थितियों में था। वह बेहद शानदार ढंग से उन हालातों के अनुरुप ढले थे। अब दो साल बाद वह और भी अधिक अनुभवी हो गए हैं, इसलिए अगर वह इस सीरीज में भी उसी प्रदर्शन को दोहराते हैं तो हमें इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।’
गौरतलब है कि रोहित उन भारतीय बल्लेबाजों में से एक थे, जिन्होंने साउथम्पटन में डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्विंग गेंदों के खिलाफ भी अपना नियंत्रण बनाए रखा था। इंग्लैंड में आगामी टेस्ट सीरीज में सीनियर और अनुभवी होने के नाते रोहित पर टीम को बेहतर शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के चोटिल होने से उन्हें जोड़ीदार के रुप में मयंक अग्रवाल या लोकेश राहुल रोहित का साथ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *