PM मोदी की चाय की दुकान विदेशी पर्यटकों में बनेगी आकर्षण का केन्द्र

मेहसाणा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वडनगर रेलवे स्टेशन की दुकान से चाय बेचा करते थे, वह जल्द ही विदेशी पर्यटकों के बीच आकर्षण का केन्द्र बनेगी| गुजरात सरकार ने पीएम मोदी की जन्मभूमि वडनगर को राज्य की पहली डिजीटल तहसील के तौर पर विकसित करने का भी फैसला किया है|
मेहसाणा जिले के वडनगर स्थित जिस चाय की दुकान पर पीएम मोदी कभी काम करते थे, वह अब दुनियाभर में विख्यात हो जाएगी| जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की चाय की दुकान अब विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगी| जिसमें पीएम मोदी की फोटो गैलरी भी होगी| केन्द्र सरकार के मिशन मोड डिजी-गांव प्रोजेक्ट के तहत यह योजना देश में सर्व प्रथम गुजरात में साकार करने के लिए राज्य के पंचायत विभाग के संकलन में विज्ञान, प्रोद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे विभागों ने कवायद तेज कर दी है| वडनगर तहसील के सभी 43 गांवों में इस प्रोजेक्ट के तहत टेली-मेडिसिन सेवा द्वारा सुपर स्पेश्यालिटी सेवा के जरिए विद्यार्थियों को केन्द्रीय विद्यालयों के शिक्षकों से ट्यूशन उपलब्ध कराया जाएगा| जबकि स्कील सेन्टर द्वारा स्थानीय रोजगार के लिए औद्योगिक इकाइयों के साथ लिंक अप किया जाएगा| इसके अलावा प्रत्ये गांव में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए पैनलें लगाई जाएंगी और 56 ईंच का एलईडी टीवी आम लोगों के लिए लगाया जाएगा| फिलहाल राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में वी-सेट के माध्यम से इंटरनेट-कंप्यूटर सेवा उपलब्ध है| अब इस नेटवर्क से डिजी-गांव की नई योजना संभवत: देश में पहली बार गुजरात में साकार होगी| बाद में नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का उपयोग इस प्रोजेक्ट में किया जाएगा| दीपावली से पहले इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के प्रयास किए जा रहे हैं| जानकारी के मुताबिक देश के प्रत्येक राज्य में एक डिजी-गांव का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसमें पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर को चुना गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *