कोलंबो, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने बल्लेबाज कुसाल मेंडिस, धनुष्का गुणतिलका और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला को इंग्लैंड दौरे में बायो-बबल (जैव सुरक्षित घेरे) का उल्लंघन करने के कारण निलंबित कर दिया है। इन तीनों ही खिलाड़ियों को तत्काल स्वदेश लौटने को कहा गया है। यह तीनों तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंकाई टीम की हार के बाद डरहम की सड़कों पर घूम रहे थे।
सएलसी के सचिव मोहन डि सिल्वा ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने मेंडिस, धनुष्का और डिकवेला को बायो बबल का उल्लंघन करने के कारण निलंबित किया है, इसके साथ ही इन्हें तत्काल श्रीलंका लौटने के लिये भी कहा गया है। इससे पहले श्रीलंका के एक प्रशंसक ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें ये तीनो खिलाड़ी सड़कों पर घूमते दिखे थे। इसको लेकर एसएलसी प्रमुख शम्मी सिल्वा ने कहा था कि इसकी जांच चल रही है और इसमें दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी। श्रीलंकाई टीम को मंगलवार से तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। जिसमें अब उसे मेंडिस, धनुष्का और विकेटकीपर डिकवेला के बिना ही उतरना पड़ेगा।