खरगोन,शहर में डकैती की नियत से पहुंचे धार के चार बदमाश योजना बनाते समय पुलिस के हत्थे चढ़े है। पकड़े गए आरोपियों ने तीन जिलों में नकबजनी, डकैती, लूट की घटनाओं को अंजाम देना भी कबूला। पुलिस ने इनसे डेढ लाख रुपए कीमत के आभषूण भी जप्त किए है।
मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी डी. कल्याण चक्रवर्ती ने बताया एक जुलाई की शाम सनावद रोड़ पर संदिग्ध कार क्रमांक एमपी 37-सी-1986 खड़ी होने की सूचना मिली थी। इस पर थाना प्रभारी माता प्रसाद वर्मा, एएसआई एनएस मंडलोई, प्र. आरक्षक आशिष, निलेश, राजाराम, किशोर, इंद्रपाल, सतीष के साथ मौके पर पहुंचे और कार की घेराबंदी कर जांच शुरु की। जांच होते देख सवार युवक पुलिस को धक्का देकर भागने लगे। थाना प्रभारी वर्मा सहित टीम के सदस्यों ने करीब एक किमी तक पीछा कर इन्हें दबोच दिया। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच झूमाझटकी थी हुई।
पुलिस ने मशक्कत के बाद भाग रहे संतोष पिता नैनसिंह, निवासी उकलदा, रमेश उर्फ छोटाराम कालू निवासी, रुपसिंह मदल, बल्लू उर्फ बलराम केलसिंह तीनों निवासी बरुखा, थाना मनावर जिला धार को हिरासत में लिया। इनमें बालम पिता बाबू निवासी बाड़ी थाना तिरला मौका पाकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों ने कई चौकाने वाला खुलासा किया। आरोपियों ने बताया उन्होंने कार फरवरी में इंदौर के एरोड्रम से चोरी की। उसी से वह चोरी करने पहुंचते थे। संतोष कार चलाता था, बाकी लोक खिड़की को तोड़कर अंदर घुसते थे। इसके बाद दरवाजा खोलकर मास्टर चॉबियों से आराम से चोरी करते। किसी की नींद खुली तो उस पर कुल्हाड़ी, चाकू और देशी कट्टे रख देते थे।
डकैती की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, एक फरार
