नोएडा, उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। अनूप चंद्र पांडेय की चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद अब चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त समेत तीन लोग हो गए हैं। बता दें कि साल 2019 में अनूप चंद्र पांडेय उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे। हालांकि, योगी सरकार ने उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया था। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा के रिटायर होने के बाद से 3 सदस्यीय कमिशन में एक पद खाली था। अब अनूप चंद्र की नियुक्ति के बाद तीनों पद भर गए हैं। अनूप चंद्र पांडेय के बारे में बताया जा रहा है कि उनका 15 फरवरी 1959 को पंजाब के चंडीगढ़ में इनका जन्म हुआ था। अनूप चंद्र पांडेय ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा मैटेरियल मैनेजमेंट में एमबीए की उपाधि भी ली हुई है। 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त होने से पहले पांडेय उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास विभाग में आयुक्त के रूप में सेवा दे चुके हैं। चुनाव आयुक्त के तौर पर अनूप चंद्र पांडेय की नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना मंगलवार, 8 जून को जारी की गई। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के तहत अनूप चंद्र पांडेय को उस तिथि से निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त करते हैं, जिस दिन से वह अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
यूपी कैडर के रिटायर आईएएस अनूप चंद्र पांडेय को भारत का चुनाव आयुक्त बनाया गया
