मप्र के सीहोर में 90 साल के बुजुर्ग ने महीने भर ऑक्सीजन पर रह कर जीती कोरोना की जंग

सीहोर/ इछावर,एक तरफ जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोगों में दहशत है। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक 90 साल के बुजुर्ग ने कोरोना से जंग जीत ली है।कोरोना से जंग जीतने के बाद सोमवार को अस्पताल से घर लौटे 90 वर्षीय भगवतसिंह ने बीएमओ डॉ बीबी शर्मा सहित समस्त स्टाफ को धन्यवाद कहा उन्होंने कहा कि हार और माला पहनने के असली हकदार डॉ है। जिनकी वजह से आज मैं जिंदा हूं। बुजुर्ग भगवत सिंह पिता देवी सिंह ग्राम शिकारपुर निवासी हैं। जिन्होंने अस्पताल में 1महीने 5 दिन कोविड संक्रमण से लंबी लड़ाई लड़ी।
जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ बीबी शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग भगवतसिंह गंभीर अवस्था में थे। और 4 मई को इनको इछावर अस्पताल में भर्ती किया गया था। बीच में बुजुर्ग अधिक गंभीर हो गए थे इसके कारण हमने इनको सीहोर रेफर भी किया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। लेकिन आज यह कोरोना से जंग जीत कर डिस्चार्ज होकर घर लौट रहे हैं। बुजुर्ग के परिजनों ने बताया कि कोरोना की जांच कराई थी । जिसमें वह पॉजिटिव आए। चिकित्सक की सलाह पर इछावर अस्पताल में भर्ती रहे। इस दौरान उनकी हालत नाजुक थी। लगभग एक महीने आक्सीजन पर रहे। और आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए।इसी को लेकर इछावर नगर के समाजसेवियों ने बुजुर्ग का हार एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें बीएमओ डॉ विवेक शर्मा सहित अस्पताल का समाचार स्टॉप एवं समाजसेवी देवेंद्र वर्मा, आशीषसिंह, यशस्वी राव सहित सभी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *