अमेरिका ने अत्याधुनिक समुद्री सैन्य रडार को रवाना किया है,जो उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण पर नजर रखेगा. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि उनका देश एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पूरी तैयारी कर चुका है.
अमेरिकी रक्षा मंत्री ऐश्टन कार्टर ने मंगलवार को कहा था कि अमेरिकी सेना उत्तर कोरिया के आईसीबीएम परीक्षण की निगरानी कर सकता है और इसे नष्ट करने के बजाय इसके बारे में खुफिया जानकारी हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि जब तक इस परीक्षण से कोई खतरा उत्पन्न नहीं होता तब तक अमेरिका कोई कार्रवाई नहीं करेगा. उन्होंने कहा Þअगर मिसाइल खतरनाक होगी, उसे मार गिराया जाएगा. यदि वह खतरनाक नहीं हुई तो जरूरी नहीं कि हम उसे रोकें. उसे मार नहीं गिराना भी हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है, इससे पहला फायदा तो यह होगा कि हमारे मिसाइलरोधी हथियार का इस्तेमाल नहीं होगा और दूसरा इसके जरिये हमें खुफिया जानकारियां मिल सकेंगी.