दोहा, भारतीय फुटबॉल टीम को फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर मुकाबले में कतर के हाथें 1-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच का एकमात्र गोल कतर की ओर से 33वें मिनट में अब्देल अजीज ने किया। इससे पहले भारतीय टीम ने सितंबर 2019 में कतर को 0-0 से ड्रा पर रोक दिया था। भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने मैच से पूर्व कहा था कि, ‘‘हमने पिछले मैच में कतर के खिलाफ जो भी परिणाम हासिल किया, उससे हमें काफी गर्व है। दुनिया भर में सभी के लिये यह हैरानी भरा था कि भारत ने दोहा में एशियाई चैम्पियन कतर से ड्रा खेला। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वो अलग हालात थे। वहां हमारे पहुंचते ही हमें अपने हजारों दर्शक मिले थे जो हमें अतिरिक्त ऊर्जा दे रहे थे और हमें लग रहा था कि हम घरेलू मैदान पर खेल रहे थे।’’ कतर रैंकिंग में जहां 58वें स्थान पर है, वहीं भारत 105वें स्थान पर है। भारत 2023 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए बोली लगा रहा है। अब भारत के अन्य क्वालीफिकेशन मैच 7 जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान से होंगे।