लखनऊ, उर्वरक घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल के सांसद एडी सिंह को गिरफ्तार किया है। ईडी जल्द ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले इफको के पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ यूएस अवस्थी और उसके दो बेटों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकती है। ईडी के सूत्रों की मानें तो उनको भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार भी किया जा सकता है। यूएस अवस्थी, इंडियन पोटाश लिमिटेड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर परविंदर सिंह गहलोत और उनके बेटों समेत कई अन्य पर उर्वरक के आयात में अनियमितताओं को लेकर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था। ईडी के सूत्र के मुताबिक ये सीबीआई द्वारा दर्ज मामला है, जिसे ईडी ने कुछ समय पहले दर्ज किया था। सीबीई ने तत्कालीन एमडी व सीईओ यूएस अवस्थी और परविंदर सिंह गहलोत सहित कई 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उसी मामले में यूएस अवस्थी के पुत्रों अमोल अवस्थी व अनुपम अवस्थी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
मामले में बुधवार को सांसद एडीसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी मुख्यालय के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक फर्टिलाइजर घोटाला मामले में यूएस अवस्थी और सिंह के बेहद करीबी और कारोबारी संबंध रहा है, जिसे अब जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है। कुछ समय पहले ही सीबीआई ने एक मामला दर्ज किया था। उसी मामले को आधार बनाते हुए ईडी ने ये केस टेकओवर किया और आगे इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। उसके बाद दिल्ली, मुम्बई, हरियाणा सहित करीब 12 स्थानों पर छापेमारी की थी।
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इफको के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप के मामले में केस दर्ज करके 12 लोकेशन पर सीबीआई की टीम छापेमारी की थी। उसी केस में सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को भी नामजद किया था, लेकिन उन्हें सांसद के तौर पर नहीं बल्कि दुबई स्थित एक फर्टिलाइजर कंपनी में सीनियर वाईस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत होने का आरोप लगा था। उस कंपनी का नाम है- मेसर्स ज्योति ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन। इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली, हरियाणा के गुड़गांव सहित मुम्बई के कुल 12 लोकेशन पर छापेमारी की थी।