अहमदाबाद, गुजरात उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा बारहवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा इस वर्ष के लिए रद्द करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल यानी मंगलवार को ही विद्यार्थियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में सीबीएसई बारहवीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संदर्भ में विस्तृत चर्चा कर राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय के समर्थन में गुजरात में भी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा बारहवीं की इस वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षाओं को रद्द करने यानी कि नहीं आयोजित करने का निर्णय किया है। चूड़ास्मा ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में अब राज्य सरकार आगे की कार्यवाही केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार करेगी। शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि आगामी 7 जून से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र में भी ऑनलाइन शिक्षा की पद्धति वर्तमान कोरोना की स्थिति के मद्देनजर जारी रहेगी।