जबलपुर, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को जिला अस्पताल जबलपुर के बच्चा वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से वीडियो कॉल के जरिये बातचीत की और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में उनसे फीडबैक लिया। डॉ चौधरी ने मरीजों और उनके परिजनों को न वीडियो कॉल की शुरुआत में अपना परिचय दिया। साथ ही उनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं और उपचार की सुविधाओं के बारे में खुलकर अपनी बात उनके समक्ष रखने कहा। लोक स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से उनकी कुशल क्षेम पूछी तथा उनके शीघ्र होने की कामना की। बातचीत के दौरान मरीजों और उनके परिजनों से पूछा कि डॉक्टर नियमित रूप से राउंड पर आते हैं या नहीं तथा दवाइयां अस्पताल से ही मिल रहीं हैं, उन्हें बाजार से खरीदनी तो नहीं पड़ती। डॉ चौधरी ने चर्चा में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर किसी भी तरह की समस्या होने पर इसकी जानकारी तत्काल उन्हें देने का अनुरोध भी किया। बच्चा वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से हालचाल और अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के बाद लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जिला अस्पताल के ही आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों से भी वीडियो कॉल के माध्यम से बात की। उन्होंने मरीजों को दिये जा रहे उपचार के बारे में भी परिजनों से जानकारी ली। बातचीत के दौरान मंत्री डॉ चौधरी से मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की। मरीजों ने लोक स्वास्थ मंत्री को बताया कि डॉक्टर नियमित रूप से उन्हें देखने आते हैं और दवाइयां भी अस्पताल से ही दी जा रही है। इस दौरान जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ सीबी अरोरा एवं मीडिया अधिकारी अजय कुरील भी मौजूद थे।