पटना, बिहार के पूर्णिया में 19 मई की रात महादलित समुदाय पर हुए हमले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मझुवा गांव में महादलित परिवार पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने ओवैसी के विधायक और पार्टी पर भी तीखे सवाल दागे हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि मझुवा गांव का प्रतिनिधित्व ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम कर रही है। एआईएमआईएम के आने से इलाके में सामाजिक ताने-बाने को खतरा पैदा हो गया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि वह कोरोना संकट और लॉकडाउन के बाद इस मुद्दे पर अपना खुलकर अपनी बात रखेंगे। फिलहाल मामले की जांच हो और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पूरा मामला मामला पूर्णिया के बायसी थाना इलाके के मझुआ गांव में 19-20 मई की रात का है, जब एक समुदाय विशेष के सैकड़ों उपद्रवियों ने महादलितों की बस्ती को घेरकर आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या भी कर दी गई थी। इस बीच जिले के एसपी दयाशंकर ने बायसी थाने के थाना प्रभारी अमित कुमार को उनके पद से हटा दिया। वहीं इस घटना के बाद पटना से बीजेपी की एक टीम प्रभावित गांव के दौरे पर भी पहुंची थी। पार्टी के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल के नेतृत्व में टीम ने पीड़ितों से बातचीत की और वहां के हालात का जायजा लिया। मझुआ कांड को लेकर अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने भी दौरा किया। टीम ने घटना के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस बीच पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने बताया कि इस घटना में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें 60 नामजद और एक सौ अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इसमें से पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।