भोपाल,मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा देश की सर्वोच्य संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग के निर्णय को खुले आम चुनौती देने के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा की मुख्यमंत्री और भाजपा अब बेशर्मी के साथ चुनाव आयोग सहित सभी संवैधानिक संस्थाओं की सरेआम अवमानना कर रहे हैं | नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्णय और उसकी अधिसूचना जारी होने के बाद डा. नरोत्तम मिश्रा को एक मिनट भी विधायक के पद पर रहने का अधिकार नहीं है | मुख्यमंत्री की शह पर डा. नरोत्तम मिश्रा न केवल चुनाव आयोग की अवमानना कर रहे हैं बल्कि उसे चुनौती दे रहे हैं | श्री सिंह ने कहा कि सार्वजनिक रूप से चुनाव आयोग के निर्णय को गलत बताना, उसके अधिकार क्षेत्र के बाहर बताना, देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को चुनौती है | उन्होंने कहा कि गंभीर यह है कि ये सारे बयान संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा दिए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री मौन हैं | श्री सिंह ने कहा कि भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा यही है | संस्कार, नैतिकता और राष्ट्रवाद की बात करने वाली भाजपा और उसके पितृ संगठन आर.एस.एस. के लिए यह बात उस समय निरर्थक हो जाती हैं जब उन्हें इसका पालन करना होता है | नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग से मांग की है कि डा. नरोत्तम मिश्रा के मामले में दिए गये निर्णय का पालन करवाना सुनिश्चित करें ताकि इस सर्वोच्य संस्था पर लोगों का विश्वास बना रहे |