सागर, कर्ज से डूबे एक किसान ने सागर जिले के खुरई के पास सिलोदा में, ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। सेमरा घाट निवासी किसान प्रेम नारायण अहिरवार उम्र 23 वर्ष ने रविवार को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। उसके शव के पास से पुलिस को जमीन गिरवी रखने के दस्तावेज और साहूकार से लिए गए कर्ज की पर्चियां मिली हैं। पुलिस में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।