भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुड़ी ने प्रशासन अकादमी में राजधानी भोपाल के नरेला संकरी में बनने वाले देश के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव प्रताप ने कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण के निर्णय लेने वाले राज्यों में मप्र देश का पहला राज्य है ।इसके साथ ही उन्होंने पौधारोपण महाअभियान की भी प्रशंसा की। तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि नौजवानों के विकास में यह ग्लोबल स्किल पार्क बहुत उपयोगी होगा। पार्क में हर साल दस हजार छात्र प्रशिक्षित किया जाएगा, जिन्हें दुनिया भर की कंपनियों में भेजा जाएगा। इसके लिए ऐसे ट्रेड शुरू किए जाएंगे, जो वैश्विक स्तर पर काम कर रही कंपनियों की जरूरतों को पूरा करेंगे। सिलेबस का स्तर अंतरराष्ट्रीय मानकों का होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रोजगार के लिए छात्रों का विकास हमार लक्ष्य है। हम युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार उपलब्ध कराएंगे। गरीब मेधावी छात्रों के भविष्य के लिए भी सरकार काम कर रही है। सीएम ने कहा कि दुनिया को स्किल्ड लोगों की जरूरत है। सिंगापुर के से मिलने वाली तकनीकी मदद के लिए भी उन्होंने धन्यवाद दिया।
सिंगापुर के इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी एज्युकेशन की मदद से गोविन्दपुरा नरेला संकरी में 37 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है। 645 करोड़ की लागत पार्क बनेगा। जिसमें 10 हजार छात्रों को ट्रेनिंग मिल सकेगी। कौशल विकास के तहत संस्थानएं यहां ट्रेनिंग देंगीं। इसी के साथ आधुनिक एग्रीकल्चर तकनीकी की भी यहां ट्रेनिंग दी जाएगी।
स्किल पार्क का शिलान्यास,10 हजार छात्रों को मिलेगी ट्रेनिंग
