जुलाई तक भारत में लग चुके होंगे कोरोना वैक्सीन के 51.6 करोड़ डोज

नई दिल्ली, कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत पर बड़ी मुसीबत बनकर टूटी है। रोजाना लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं और हजारों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इस सब के बीच वैक्सीन ही एक मात्र सहारा नजर आती है। देश में अब तक वैक्सीन की 18.04 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को दावा किया है कि भारत में जुलाई के अंत तक टीकों की 51.6 करोड़ खुराकें दी जा चुकी होंगी। हर्षवर्धन ने कहा कि टीके की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इसके उत्पादन में तेजी लाई जा रही है। उत्पादन के साथ ही वैक्सीन को जरूरत के हिसाब से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वितरित भी की जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जुलाई के अंत तक हमारे पास वैक्सीन की 51.6 करोड़ डोज होंगी, जिसमें 18 करोड़ लगाई जा चुकी डोज भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रूसी वैक्सीन स्पुतनिक को मंजूरी मिल गई और अन्य कई नई वैक्सीन भी आने वाली हैं। इससे अगस्त-दिसंबर के बीच देश में 216 करोड़ डोज उपलब्ध हो जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि जायडस कैडिला, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की नोवावैक्स वैक्सीन, भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन और जेनोवा एमआरएनए के नए टीकों को मंजूरी दी जानी बाकी है, जिसके बाद अगस्त से दिसंबर के बीच कोविड टीकों की खुराकों की उलपब्धता बढ़कर 216 करोड़ हो जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *