मप्र में बारिश का यलो अलर्ट, भोपाल समेत 12 जिलों में तेज हवा के साथ पानी गिरने की संभावना

भोपाल, मध्यप्रदेश में अगले चौबीस घंटों के दौरान तेज हवाओं और गरज चमक के साथ साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश के इंदौर और भोपाल समेत 4 संभागों के अलावा जबलपुर-ग्वालियर समेत 12 जिलों में बारिश होगी। यह बारिश अरेबियन सी के दक्षिण पूर्व में बने तुकाते साइक्लोन के कारण होगी। इसका असर प्रदेश में 19 मई तक रहेगा।
वरिष्ठ वैज्ञानिक जेडी मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ मध्योपरी क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप में समुद्र तल धुरी बनाते हुए पूर्व देशांतर के सहारे उत्तर अक्षांश के उत्तर में सक्रिय है। वहीं मध्य पाकिस्तान, बुंदेलखंड और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय हैं, जिससे होकर पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन झारखंड-असम तक और उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन विदर्भ-तेलंगाना तक गुजर रही हैं। साथ ही दक्षिण-पूर्वी अरब सागर/ लक्षद्वीप क्षेत्र में निम्न दाब क्षेत्र विकसित हो चुका है। यह आज से डिप्रेशन और 16 मई को चक्रवातीय तूफान (ताऊ-ते) में प्रभावशाली होने की प्रबल आशंका है। इसके 18 मई को गुजरात तट पर पहुंचेगा अरब सागर के दक्षिण पूर्व में चक्रवात सक्रिय हो गया है।
यहां बारिश का यलो अलर्ट
भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद उज्जैन संभागों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह और टीकमगढ़ में बारिश होगी। यहां पर हवाओं की रतफ्तार 40 किमी प्रतिघंटा तक हो सकती है।
19 मई के बाद बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 19 मई के बाद तापमान में वृद्धि होगी। प्रदेश में 24 मई के बाद पारा चढ़ेगा। संभावना यह भी है कि इस बार 24 के बाद पारा 44 डिग्री के पार पहुंच सकता है। हालांकि शनिवार को खजुराहो, रायसेन, खंडवा, खरगौन और रतलाम में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया।
यहां बीते चौबीस घंटों में बारिश हुई
मुरैना के कैलारस में 15 मिमी, जौरा में 9 मिमी, भिंड के गोहद में 2 मिमी, लहार में 2 मिमी, सिटी में 1 मिमी, दतिया के सेवढ़ा में 2 मिमी, शिवपुरी के करैरा में 4 मिमी, नरवर में 2 मिमी, ग्वालियर के भीतरवार में 1.4 मिमी, सिटी में 0.9 मिमी, खरगोन सिटी में 1.2 मिमी, सिवनी के बरघाट में 16 मिमी, लखनादौन में 5.5 मिमी, छपारा में 5.1 मिमी, डिंडौरी के बजाग में 13 मिमी, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में 7 मिमी, जुन्नारदेव में 4.6 मिमी, सतना के बिरसिंहपुर में 2 मिमी, रीवा के सिरमौर में 1.2 मिमी और बालाघाट के मलाजखंड में 1 मिमी बारिश हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *